नरपतगंज से जनसाधारण एक्सप्रेस अमृतसर
नरपतगंज से जनसाधारण एक्सप्रेस अमृतसर के लिए

जनसाधारण एक्सप्रेस जो सहरसा से अमृतसर जाया करती थी। अब नरपतगंज से अमृतसर जाएगी आज दिन के 1:10 पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नरपतगंज से जनसाधारण एक्सप्रेस अमृतसर के लिए रवाना किया।
श्री सांसद ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद जो आज नरपतगंज से ट्रेन की शुरुआत हुई। आने वाले 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया से हवाई जहाज का सौगात देंगे । इसके साथ अररिया से गलगलिया रेल ट्रेन का हरी झंडी दिखाएंगे। और इसके साथ जोगबनी से पटना बंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी देंगे। ।
सांसद ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है और विकास की दौड़ में बिहार विशेष अररिया जिला अब पीछे नहीं रहेगा रेल कनेक्टिविटी से पूरे देश को अररिया से जोड़ दी जाएगी।
श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जब अररिया जिला रेल कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा और इसके साथ हवाई कनेक्टिविटी की शुरुआत हो जाएगी तो निवेशक की आने की संभावना बढ़ जाएगी और हमारे अति पिछड़ा जिले में फैक्ट्रियां लगने की शुरुआत होगी।