अररिया के हड़िया पंचायत में मंत्री नीतीश मिश्रा ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर में की सहभागिता

Edited By: Jay Dubey
Updated At: 13 November 2025 07:18:38

अनुसूचित जाति-जनजाति टोले में पहुंचकर दी सेवाएं, बिहार सरकार की 22 योजनाओं का लाभ दिलाया गया

Advertisement

अररिया। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री एवं सूबे के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने शनिवार को अररिया जिले के हड़िया पंचायत स्थित ऋषिदेव टोला में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष विकास शिविर में भाग लिया। यह शिविर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए समर्पित था।

शिविर में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी अनील कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बिहार सरकार के 17 विभागों की 22 योजनाओं के लाभुकों को इस शिविर के माध्यम से सहायता दी गई।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री मिश्रा ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए सेवाओं की फीडबैक ली और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।

डीएम ने बताया कि यह शिविर हर जरूरतमंद तक टार्गेटेड डिलीवरी सिस्टम के तहत मदद पहुंचाने की दिशा में कारगर कदम है। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने योजनाओं की समीक्षा की और लोगों की समस्याओं को भी सुना।

Advertisement