फॉरबिसगंज का गौरव। महावीरी झंडा शोभायात्रा।

Edited By: Jay Dubey
Updated At: 13 November 2025 07:11:52

24 सितंबर 2025।

Advertisement

फारबिसगंज का गौरव हर साल कृष्ण के जन्म के छठे दिन छठी यार के रूप में फारबिसगंज नगर वासी विभिन्न झांकियां के साथ नगर भ्रमण को निकलते हैं । सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबारी इस यात्रा का नेतृत्व करता है ।जिसमें 61 अखाड़े फारबिसगंज के आसपास प्रखंड से झांकियां के साथ आते हैं। और क्रमबद्ध होकर नगर भ्रमण को निकलते हैं ।श्रद्धालुओं की अपार संख्या लाखों में होती है। जब सांवलिया कुंज  ठाकुरबारी हनुमान जी रथ  पर सवार होकर नगर भ्रमण को बाहर निकलते हैं। तो श्रद्धालु अपने घर के बाहर पूजा की थाल में प्रसाद फूल आदि चढ़ते हैं। और पूजा अर्चना आरती करते हैं। 
यह परंपरा 1912 से चलती आ रही है। कोरोना कल में एक बार  रोका गया परंतु लगातार साल दर साल इस परंपरा का निर्वाह सवालिया कुंज महावीर ठाकुबरी नेतृत्व करता है इस वर्ष महंत अर्जुन दुबे ने इस नगर  यात्रा का नेतृत्व किया जो शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षो उल्लास के साथ लाखों की संख्या में  श्रद्धालु निकले। विशेष दरभंगिया टोला में मस्जिद के मौलाना ने पंडित अर्जुन दुबे के साथ माला पहनकर उनका स्वागत किया। 
यह यात्रा सांवलिया कुंज  से निकलकर दरभंगा टोल होते हुए काली मंदिर से पटेल चौक सदर रोड होकर पोस्ट ऑफिस  से वापस पुनः  सवालिया कुंज में आती है। 
इस यात्रा में शामिल लोगों में विशेष एरिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी राजद  नेता अविनाश आनंद 
मातृशक्ति की माताएं बहने शामिल रहे।

Advertisement