फारबिसगंज विधानसभा में RJD की एकजुटता,

Edited By: Jay Dubey
Updated At: 28 September 2025 11:00:44

फारबिसगंज में RJD का शक्ति प्रदर्शन: तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं की प्रेस वार्ता","राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने फारबिसगंज में प्रेस वार्ता कर कार्यकर्ताओं की एकजुटता दिखाई। प्रदीप मंडल और अन्य नेताओं ने कहा कि तेजस्वी याद

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल फारबिसगंज कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल की अध्यक्षता में 48 फारबिसगंज विधानसभा चुनाव के मध्य नजर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदीप मंडल ने कहा राष्ट्रीय जनता दल फारबिसगंज 48 विधानसभा फारबिसगंज में राजद काफी मजबूत है राजद के एक-एक कार्यकर्ता वर्षों से चट्टानी एकता के साथ जमीन पर मजबूती से कम कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सभी आ आवाह्न को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं जनता का स्पष्ट रुझान है सभी समुदाय के मतदाता इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिए है महागठबंधन में फारबिसगंज विधानसभा सीट राजद के ही पक्ष में होने से राजद के उम्मीदवार का जी सुनिश्चित होगा साथ ही उन्होंने कहा फारबिसगंज विधानसभा से हमारे दल के कई साथी अपनी उम्मीदवारी को लेकर बायोडाटा नेता एवं कार्यालय को समर्पित किए हैं मैं भी अपना बायोडाटा समर्पित किया है यदि हमारे नेता का आदेश होगा चुनाव लड़ने का तो मजबूती के साथ चुनाव लड़ूगा या हम लोगों में से किसी को भी पार्टी उम्मीदवार बनाएंगे हम लोग एक जूटता के साथ चुनाव लड़कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने में फारबिसगंज विधानसभा सीट महत्वपूर्ण होगी। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष क्रांति कुंवर, जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ अमित पूर्वे , नगर अध्यक्ष बेलाल अली, प्रोफेसर उद्यानंद यादव, प्रोफेसर साबिर इदरीस, मोहम्मद इबरार, अखिलेश मंडल, सुभाष मिश्र, जनार्दन यादव, राजा अली, नौशाद आलम,अरुण यादव, परमेश यादव गोपाल भगत मिथिलेश कुमार मोहम्मद नईम आदि दर्जनों राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रेस को क्रांति कुंवर एवं अमित पूर्वे भी संबोधित कर बताया राजद फारबिसगंज में काफी मजबूत है राजद के उम्मीदवार होने से फारबिसगंज सीट जीत फाइनल है तथा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंध की सरकार बना सुनिश्चित है।

Advertisement