सीमांचल के लिए ऐतिहासिक कदम: जोगबनी से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन

Edited By: Jay Dubey
Updated At: 28 September 2025 03:16:34

तेज सफर की शुरुआत: जोगबनी से पटना वंदे भारत ट्रेन का स्वागत

Advertisement

अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की बड़ी एवं महत्वपूर्ण पहल से सीमांचल क्षेत्र को एक ऐतिहासिक उपहार मिला है। अब जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा, जो कि फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया होते हुए राजधानी पटना तक जाएगी। यह ट्रेन सेवा चलाने की स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीधे सांसद को फोन कर दी है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर रविवार को फारबिसगंज जंक्शन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रदीप सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

सांसद की पहल और स्वागत समारोह

सांसद प्रदीप कुमार सिंह की कथक प्रयासों से यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोगबनी से पटना तक चलाने की मांग पूरी हुई है। इस उपलब्धि के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को सम्मानित करने के लिए फारबिसगंज जंक्शन पर देर रात सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू, राजा कुमार, अंकित कुमार, अमित सिंह, करण सिंह भूमिहार, अरनव गोलू, मनोज सोनी, आनंद भगत सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने सांसद को फूल मालाओं और साल से सम्मानित किया।

ट्रेन परिचालन की विशेषताएं और क्षेत्रीय विकास

यह वंदे भारत ट्रेन जोगबनी से शुरू होकर फारबिसगंज और अररिया में दो-दो मिनट का स्टॉपेज करते हुए पूर्णिया पहुंचेगी और फिर पटना तक जाएगी। इससे अररिया और फारबिसगंज समेत सीमांचल क्षेत्रवासियों को राजधानी पटना से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे यात्रियों को तेज सफर का लाभ मिलेगा और व्यापारियों एवं पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। सांसद प्रदीप सिंह ने इसे अररिया को एक बड़ी सौगात बताया और कहा कि यह कदम क्षेत्र के विकास एवं बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

आगामी योजनाएँ और उम्मीदें

15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में नया एयरपोर्ट और अररिया गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे, जहां व्यापक विकास की कई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। सांसद प्रदीप सिंह ने जोगबनी से दक्षिण भारत के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है, जिससे सीमांचल क्षेत्र का दूरदराज तक सीधा संपर्क मजबूत होगा। सांसद ने इस उपलब्धि में भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी को भी सराहा और कहा कि आगामी चुनावों में जिले की छह सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित की जाएगी।

इस प्रकार अररिया के सांसद प्रदीप सिंह की सफल कोशिशों से जोगबनी से पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू हो रही है, जिसे लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत और सम्मान का भव्य आयोजन किया गया। यह सेवा सीमांचल क्षेत्र के लिए विकास और समृद्धि लेकर आएगी।

जोगबनी से कटिहार तक की एकल पटरियों की समस्या को लेकर एक चिंता भी उठ रही है कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के परिचालन में देरी का कारण बन सकती है। वर्तमान में इस मार्ग पर एक ही ट्रैक होने से ट्रेनें एक दूसरे का इंतज़ार कर सकती हैं, जिससे समय पर पहुंचने में बाधा आ सकती है। इस समस्या का समाधान तेज़ी से दोहरीकरण कार्य के माध्यम से किया जाना आवश्यक है ताकि ट्रेन सेवा का निर्बाध संचालन सुनिश्चित हो सके और यात्रियों को असुविधा न हो। सांसद प्रदीप सिंह और रेलवे प्रशासन इस दिशा में भी तेजी से प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement