अमित शाह ने पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कड़ा जवाब देते हुए कहा, "कांग्रेस जितना आरोप लगाएगी और गाली देगी, उतना ही भाजपा और कमल पार्टी मजबूत होकर खिलेगी।"

Edited By: Jay Dubey
Updated At: 28 September 2025 00:45:49

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में इंडिया ब्लॉक के कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों की कड़ी निंदा की। गुवाहाटी रैली में कहा कांग्रेस की ये हरकतें शर्मनाक हैं और बीजेपी की जीत मजबूत करती हैं।

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में इंडिया ब्लॉक के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ कथित अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल को भड़काने वाले तेवरों में तीव्र निंदा की है। गुवाहाटी में रैली में शाह ने जैसे ही कांग्रेस की इस शर्मनाक हरकत की चर्चा की, उन्होंने स्पष्ट कहा कि ये अपशब्द न सिर्फ दिल टूटने वाले हैं, बल्कि इससे बीजेपी की जीत की आग और भड़क उठेगी।

उन्होंने जोर देकर कहा, "दो दिन पहले की घटना ने पूरे देश के दिलों को झकझोर दिया है। मोदी जी की मां ने गरीबी और संघर्ष के बीच अपने बच्चों को संस्कार दिए और अपने बेटे को देश का भरोसेमंद नेता बनाया। ऐसे शख्सियत पर की गई गालियां देशवासियों को कभी बर्दाश्त नहीं होंगी।"

यह घटना तब सामने आई जब बिहार के चुनावी मैदान में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दरभंगा में कुछ कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में मंच पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव के पोस्टर साफ दिखाई दिए।

बीजेपी ने इस गंभीर मामले पर पटना कोतवाली थाने में FIR दर्ज कर कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की मांग की है। यह विवाद चुनावी राजनीति में नए संघर्ष को जन्म दे रहा है, जहां भावनाएं और आरोप-प्रत्यारोप की ज्वाला तेज होती जा रही है।

Advertisement