🛑ब्रेकिंग न्यूज़: यूपी में बड़ा फैसला – जाति आधारित रैलियां बैन, एफआईआर में नहीं लिखा जाएगा जाति! 🛑

Edited By: Jay Dubey
Updated At: 28 September 2025 09:20:20

Caste Politics

Advertisement

लखनऊ से आई हैरान कर देने वाली खबर ने पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जाति आधारित रैलियों पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

सरकार के नए निर्देशों के अनुसार –

  • अब किसी भी रैली, सभा या प्रदर्शन में जाति का नाम लेकर नारेबाज़ी नहीं होगी।
  • एफआईआर में जाति का जिक्र नहीं किया जाएगा, इसके बजाय पीड़ित के माता-पिता का नाम लिखा जाएगा।
  • पुलिस थानों से लेकर सरकारी वाहनों तक पर लगे जाति संकेतक बोर्ड और नारे तुरंत हटाने के आदेश दिए गए हैं।
  • सोशल मीडिया पर भी जाति के नाम पर भड़काऊ पोस्ट और बयान पर कड़ी नज़र रखी जाएगी।
  • हालांकि, SC/ST एक्ट के मामलों में यह छूट लागू नहीं होगी।

यह फैसला आने के बाद पूरे प्रदेश में हलचल है। राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संगठनों तक, सबकी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। कुछ इसे “समानता की दिशा में बड़ा कदम” बता रहे हैं तो कुछ इसे “सामाजिक पहचान पर हमला” कहकर विरोध कर रहे हैं।

क्या यह कदम समाज को जातिवाद से मुक्त करेगा, या राजनीति में एक नया भूचाल लाएगा? यही सवाल अब चर्चा में है।

 

#यूपी #उत्तरप्रदेश #ब्रेकिंगन्यूज़ #जातिबंदी #जातिरैलीबैन #FIRमेंजातिहटाई #सोशलमीडिया_सख्ती #यूपीसरकार #योगीसिंह #SCSTअधिनियम #जातिवाद_खत्म #UPPolitics #UPNews #BreakingNewsIndia #SocialJustice

Advertisement